पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस के दो मामलों की पुष्टि, केंद्र सरकार सतर्क
नई दिल्ली, 12 जनवरी (हि.स.)।
पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस के दो मामलों की पुष्टि हुई है। केंद्र सरकार निपाह वायरस सामने आने के बाद हरकत में आ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकार को हर संभव मदद देने की बात कही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर बात कर हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है।
जेपी नड्डा ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि 11 जनवरी 2026 को आईसीएमआर और एम्स कल्याणी की लैब में इन संदिग्धों की पहचान की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया है।
इसके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर और फोन पर बात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य को तकनीकी, लॉजिस्टिक और प्रशासनिक सहायता देना शुरू कर दिया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने निपाह वायरस के दो संदिग्ध मामलों की पुष्टि के बाद पश्चिम बंगाल सरकार को पूर्ण तकनीकी, लॉजिस्टिक एवं संचालनात्मक सहयोग का आश्वासन दिया है। स्थिति से निपटने के लिए तत्काल समन्वित कार्रवाई शुरू कर दी गई है। प्रयोगशाला सहायता, सघन निगरानी, रोगी प्रबंधन, संक्रमण रोकथाम एवं नियंत्रण उपायों के साथ विशेषज्ञ मार्गदर्शन को सक्रिय किया गया है।
नड्डा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत कर केंद्र-राज्य के बीच निकट समन्वय पर जोर दिया। प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए एक राष्ट्रीय संयुक्त प्रकोप प्रतिक्रिया टीम तैनात की गई है तथा मानक संचालन प्रक्रियाएं साझा की गई हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

