नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने कोलकाता के न्यूटाउन में की छापेमारी

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने कोलकाता के न्यूटाउन में की छापेमारी
WhatsApp Channel Join Now
नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने कोलकाता के न्यूटाउन में की छापेमारी


कोलकाता, 03 जुलाई (हि.स.)। स्नातक स्तर की मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट पेपर लीक मामले में कोलकाता के न्यूटाउन इलाके में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने बुधवार को छापेमारी की है। झारखंड में जांच के दौरान न्यूटाउन स्थित एक फ्लैट के मालिक अमित कुमार का नाम सामने आया था। सीबीआई ने आज इस बंद फ्लैट पर छापेमारी की, लेकिन अमित का पता नहीं चल सका।

देश भर में इस मेडिकल प्रवेश परीक्षा में पेपर लीक और नकल के आरोप लगे। सड़क से लेकर संसद तक में तूफान मच गया। केंद्र ने आखिरकार जून में सीबीआई जांच की सिफारिश की। केंद्रीय जांच एजेंसी ने जांच के दौरान अलग-अलग राज्यों से कई शिक्षकों को गिरफ्तार किया। सीबीआई ने झारखंड में भी जांच शुरू की।

शुरुआती अटकलें यह हैं कि पहला प्रश्न पत्र परीक्षा से एक रात पहले झारखंड से लीक होकर बिचौलियों के माध्यम से बिहार पहुंच गया। झारखंड में जांच के दौरान अमित कुमार का नाम सामने आया। सीबीआई की टीम अमित के आवास की तलाशी ले रही है। सीबीआई अधिकारियों का दावा है कि अमित कुमार नीट प्रश्नपत्र लीक मामले के आरोपितों में से एक है।

हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story