एनआईए की विशेष अदालत ने आतंकी साजिश मामले में चार आतंकवादियों को उम्रकैद की सजा सुनाई

एनआईए की विशेष अदालत ने आतंकी साजिश मामले में चार आतंकवादियों को उम्रकैद की सजा सुनाई
WhatsApp Channel Join Now
एनआईए की विशेष अदालत ने आतंकी साजिश मामले में चार आतंकवादियों को उम्रकैद की सजा सुनाई


एनआईए की विशेष अदालत ने आतंकी साजिश मामले में चार आतंकवादियों को उम्रकैद की सजा सुनाई


नई दिल्ली, 28 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की मोहाली स्थित विशेष अदालत ने गुरुवार को आतंकी साजिश मामले में चार आतंकवादियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। चारों आतंकी प्रतिबंधित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) संगठन से संबंधित हैं।

एनआईए के मुताबिक, अदालत ने जिन आतंकवादियों को दोषी ठहराया और सजा सुनाई, उनमें मुख्य साजिशकर्ता कुलविंदरजीत सिंह उर्फ खानपुरिया भी शामिल है। खानपुरिया वर्ष 1990 के दशक में कनॉट प्लेस में बम विस्फोट और दिल्ली के लाल किले पर ग्रेनेड हमले सहित कई आतंकवादी मामलों में शामिल था। वह पंजाब में लक्षित हत्याओं को अंजाम देने की साजिश सहित कई आतंकवादी मामलों में भी वांछित था।

हिन्दुस्थान समाचार/बिरंचि/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story