मगध जोन पुनरुद्धार प्रयास मामले में एनआईए ने जब्त किए 1.13 करोड़ रुपये

मगध जोन पुनरुद्धार प्रयास मामले में एनआईए ने जब्त किए 1.13 करोड़ रुपये
WhatsApp Channel Join Now
मगध जोन पुनरुद्धार प्रयास मामले में एनआईए ने जब्त किए 1.13 करोड़ रुपये


नई दिल्ली, 18 जून (हि.स.)। मगध जोन पुनरुद्धार प्रयास मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( एनआईए) ने बिहार और झारखंड में ठेकेदारों व अन्य लोगों से उगाही की गई मोटी रकम जब्त की है। एनआईए द्वारा स्वत: संज्ञान लेते हुए दर्ज किए गए मामले में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत 1,13,70,500 रुपये की यह राशि जब्त की गई है।

यह मामला 30 दिसंबर 2021 में एनआईए द्वारा दर्ज किया गया था। एनआईए ने आज मंगलवार (18 जून) को यह जानकारी साझा की। एनआईए के मुताबिक यह राशि एक वरिष्ठ नक्सल नेता के रिश्तेदार की मेडिकल शिक्षा के लिए तमिलनाडु के चेन्नई स्थित एक मेडिकल कॉलेज के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर की गई थी। ऋण राशि की आड़ में आरोपित व्यक्तियों के करीबी रिश्तेदारों के बैंक खातों के माध्यम से यह हस्तांतरण किया गया था।

एनआईए के मुताबिक एफआईआर में नामजद आरोपित और स्पेशल एरिया कमेटी के नक्सली सदस्य प्रद्युम्न शर्मा की भतीजी जबरन वसूली गई राशि की लाभार्थी है। वह तरुण कुमार की बहन और अभिनव उर्फ गौरव उर्फ बिट्टू की चचेरी बहन भी है। ये दोनों आरोपित हैं और दोनों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र और पूरक आरोप पत्र भी दाखिल हो चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story