एनआईए ने खालिस्तान समर्थक आतंकवादी रमनदीप सिंह की अचल संपत्ति जब्त की

एनआईए ने खालिस्तान समर्थक आतंकवादी रमनदीप सिंह की अचल संपत्ति जब्त की
WhatsApp Channel Join Now
एनआईए ने खालिस्तान समर्थक आतंकवादी रमनदीप सिंह की अचल संपत्ति जब्त की


नई दिल्ली, 12 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को खालिस्तान समर्थक गैंगस्टर रमनदीप सिंह उर्फ रमन की अचल संपत्ति जब्त कर ली। रमनदीप के खिलाफ एनआईए ने 20 अगस्त, 2022 को मामला दर्ज किया था। न्यायालय इसे भगोड़ा भी घोषित कर चुकी है।

नई दिल्ली के पटियाला हाउस स्थित एनआईए की विशेष कोर्ट के निर्देश पर पंजाब के फिरोजपुर जिले स्थित टिब्बी कलां गांव की 31 कैनाल, 9 मरला जमीन जब्त की गई है। एनआईए के मुताबिक रमनदीप सिंह उर्फ रमन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ),बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (आईएसवाईएफ) से जुड़ा हुआ है। एनआईए द्वारा जारी 9 मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की सूची में रमनदीप सिंह रमन का भी नाम है, जिसे 27 जुलाई 2023 को भगोड़ा घोषित किया जा चुका है।

रमनदीप सिंह पर आरोप है कि वह भारत में आतंकवादी गतिविधियां संचालित करता है। दूसरे देशों से एलईडी और आर्म्स की तस्करी कर भारत लाता है। इस आरोप के तहत एनआईए ने 20 अगस्त 2022 को मामला दर्ज किया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/जितेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story