एनआईए की दविंदर बंबीहा सिंडिकेट के खिलाफ पंजाब, हरियाणा और उप्र में छापेमारी
नई दिल्ली, 27 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश राज्यों में नौ स्थानों पर दविंदर बंबीहा सिंडिकेट के सहयोगियों से जुड़े परिसरों की व्यापक तलाशी ली।
एनआईए की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यह तलाशी हथियार, गोला-बारूद, नशीले पदार्थों, विस्फोटकों आदि जैसे आतंकवादी हार्डवेयर की तस्करी के लिए आपराधिक साजिशों में लगे आतंकी संगठनों पर एनआईए की निरंतर कार्रवाई का हिस्सा है।
एनआईए की टीमों ने हरियाणा के पलवल, फरीदाबाद और गुरुग्राम जिलों, पंजाब के जालंधर जिले और उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में आतंकी-गैंगस्टर सिंडिकेट मामले में संदिग्धों के परिसरों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान मोबाइल, डिजिटल उपकरण, बैंकिंग लेनदेन और संपत्ति से संबंधित दस्तावेजों सहित कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गईं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।