एनआईए ने छत्तीसगढ़ में माओवादियाें के ठिकानों की ली तलाशी

एनआईए ने छत्तीसगढ़ में माओवादियाें के ठिकानों की ली तलाशी
WhatsApp Channel Join Now
एनआईए ने छत्तीसगढ़ में माओवादियाें के ठिकानों की ली तलाशी


नई दिल्ली, 14 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने छत्तीसगढ़ में माओवादियाें के कई ठिकानों की तलाशी ली। यह छापेमारी 2023 में विधानसभा चुनाव के दौरान एक पोल पार्टी के काफिले पर सीपीआई (माओवादी) के नेतृत्व वाले आईईडी हमले के सिलसिले में की गई है। एनआईए की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई गुरूवार की है यह जानकारी शुक्रवार साझा की गई। कार्रवाई के दौरान एनआईए की टीम ने कई मोबाइल फोन और 2.98 लाख रुपये नकद बरामद भी किया।

मामले में अपनी जांच के तहत एनआईए की टीम ने छतीसगढ़ के गांव बड़ेगोबरा, पीएस मैनपुर, जिला गरियाबंद के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में छह संदिग्धों के परिसरों की व्यापक तलाशी ली। इस दौरान प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) संगठन के मैनपुर-नुआपाड़ा डिवीजन के ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) व समर्थकों के रूप में काम करने वाले संदिग्धों के परिसरों की भी तलाशी ली।

हिन्दुस्थान समाचार/बिरंचि सिंह/अनूप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story