एनआईए ने असम के लखीमपुर जिले से एक जिंदा आईईडी बरामद किया

WhatsApp Channel Join Now
एनआईए ने असम के लखीमपुर जिले से एक जिंदा आईईडी बरामद किया


नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को असम के लखीमपुर जिले से एक जिंदा आईईडी बरामद किया। स्वतंत्रता दिवस पर व्यवधान पैदा करने की साजिश के तहत उल्फा (आई) के आतंकवादियों द्वारा रखा गया यह विस्फोटक आज सुबह एनआईए की टीम ने बरामद किया। बाद में असम पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने इसे निष्क्रिय कर दिया। एनआईए ने आज यह जानकारी दी।

एनआईए को 15 अगस्त को असम पुलिस द्वारा उत्तरी लखीमपुर जिले से आईईडी की पिछली बरामदगी से संबंधित एक मामले की जांच के दौरान बम के बारे में पता चला था। उल्फा (आई) के एसएस सी-इन-सी परेश बरुआ द्वारा एक वीडियो जारी किए जाने के बाद राज्य पुलिस हरकत में आई थी, जिसमें प्रतिबंधित आतंकी संगठन द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर पूरे असम में ‘सैन्य’ विरोध प्रदर्शन की घोषणा की गई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story