एनआईए ने खालिस्तानी अमृतपाल की अवैध संपति से जब्त किए एक करोड़ रुपये
चण्डीगढ़, 09 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पंजाब में कार्रवाई करते हुए खालिस्तानी आतंकी अमृतपाल की अवैध संपत्ति मामले में कार्रवाई करते हुए एक करोड़ 34 लाख 12 हजार रुपये जब्त किए हैं। यह संपत्ति अवैध तरीके से अर्जित की गई थी।
यह मामला लगभग 102.784 किलोग्राम हेरोइन की बरामदगी और जब्ती से जुड़ा हुआ है। भारतीय सीमा शुल्क की टीम ने 24 अप्रैल 2022 और 26 अप्रैल 2022 को 700 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की थी। यह अवैध हेरोइन की खेप अफगानिस्तान से 22 अप्रैल 2022 को अटारी, अमृतसर में एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) के माध्यम से भारत में आई थी।
इस प्रतिबंधित सामान को मुलेठी की एक खेप में बड़ी चालाकी से छुपाया गया था। शुरू में यह मामला भारतीय सीमा शुल्क की अमृतसर यूनिट ने दर्ज किया था, लेकिन बाद में इस मामले की जांच एनआईए ने अपने हाथ में ले ली थी।
अमृतपाल के संबंध इस हेरोइन तस्करी केस में उजागर हो गए हैं। यह पैसा इसी तस्करी के माध्यम से अर्जित किया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।