उत्तर प्रदेश, बिहार और हरियाणा के 22 ठिकानों पर एनआईए की एक साथ छापेमारी

WhatsApp Channel Join Now
उत्तर प्रदेश, बिहार और हरियाणा के 22 ठिकानों पर एनआईए की एक साथ छापेमारी


नई दिल्ली, 4 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा और बिहार में एक साथ 22 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया है। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश से बिहार के विभिन्न हिस्सों में अवैध गोला-बारूद की तस्करी से जुड़े मामले की जांच के सिलसिले में की गई है।

सूत्रों के अनुसार, एनआईए की अलग-अलग टीमों ने तड़के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की। फिलहाल किसी भी गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। एनआईए की ओर से बताया गया है कि इस कार्रवाई से जुड़े विस्तृत तथ्य बाद में साझा किए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Share this story