(अपडेट) एनआईए ने बंगाल में माओवादियों से संबंधों को लेकर 12 जगहों पर की छापेमारी

WhatsApp Channel Join Now

कोलकाता, 01 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के 12 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। इन ठिकानों में से एक कोलकाता में है, जो कथित रूप से माओवादी संबंध रखने वाले व्यक्तियों से जुड़े हुए हैं। एनआईए ने अपने अधिकारी के ग्रुप में इस बारे में जानकारी दी है।

छापेमारी कोलकाता के नेताजी नगर, पनिहाटी, बैरकपुर, सोदपुर, आसनसोल और पश्चिम बंगाल के कई अन्य स्थानों पर की जा रही है। इन छापों का संबंध दो महिलाओं और उनके सहयोगियों से बताया जा रहा है, जिनका माओवादियों से जुड़ाव होने का संदेह है।

अधिकारी के अनुसार, इन महिलाओं पर आरोप है कि उन्होंने पूर्वी भारत में माओवादी नेटवर्क फैलाने के लिए के लिए काम किया। इन छापों का उद्देश्य यह पता लगाना है कि ये लोग माओवादी संगठन में किस भूमिका में थे।

छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं और छापेमारी अब भी जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story