एनआईए ने अमरावती में आईएसआईएस माड्यूल मामले में संदिग्ध छात्र से की पूछताछ
मुंबई, 18 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने अमरावती जिले के अचलपुर में स्थित एक शिक्षक के घर पर सोमवार को तड़के छापेमारी करके उसके बेटे से पूछताछ की है। हालांकि, एनआईए की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम ने संदिग्ध छात्र के घर से उसका मोबाइल और डिजिटल सबूत बरामद किया है।
सूत्रों के अनुसार एनआईए की एक टीम तीन गाड़ियों में बीती रात करीब 2 बजे अचलपुर के अकबरी चौक इलाके में पहुंची। एनआईए की छापेमारी की भनक लगते ही अचलपुर और सरमरसपुरा पुलिस स्टेशन की टीम करीब गाड़ियों के साथ पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेर लिया। इसके बाद एनआईए की टीम एक शिक्षक के घर में गई और उसके बेटे साफवान शेख (19 वर्ष) से पूछताछ की। वह नागपुर के शिक्षण संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रहा है। एनआईए की टीम ने उससे सोमवार को सुबह 6 बजे तक पूछताछ की और घर से उसका मोबाइल और डिजिटल सबूत बरामद किया।
एनआईए की टीम ने इससे पहले पुणे, ठाणे सहित सूबे में 44 जगह पर आईएसआईएस माड्यूल के शक पर छापेमारी की थी। आज की अमरावती में हुई एनआईए की छापेमारी को इसी से जुड़ा बताया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।