एनआईए ने बीजापुर के पालनार गांव में की छापेमारी
रायपुर, 19 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र स्थित पालनार गांव में छापेमारी की है। एनआईए की टीम ने व्यापक तलाशी के दौरान कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए हैं। बीजापुर पुलिस की मदद से एनआईए टीम आज सुबह 4 बजे पालनार पहुंची थी।
एनआईए द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि यह तलाशी पालनार से दिनेश ताती नामक व्यक्ति की गिरफ्तारी से जुड़े मामले में की गई। ज्ञात हो कि माओवादियों की मदद करने वाले ताती को जून 2023 में बीजापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बयान में कहा गया है कि पुलिस ने आरोपित के पास से 10 लाख रुपये नकद और अन्य चीजें जब्त की थीं।
बीजापुर के पुलिस अधीक्षक डॉ जितेंद्र यादव ने आज शनिवार को कार्रवाई के बारे में बताया कि एक मामले पर एनआईए की टीम पालनार आई थी। सर्चिंग में हमने उनकी मदद की थी लेकिन इस मामले में हमारे पास अधिक जानकारी नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।