भूपतिनगर हमला मामले में एनआईए ने कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
- संदेशखाली की तरह सीबीआई को सौंपा जा सकता है एनआईए अधिकारियों पर हमले का मामला
कोलकाता, 09 अप्रैल (हि.स.)। भूपतिनगर हमला मामले में एनआईए ने कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मंगलवार को केंद्रीय एजेंसी की याचिका पर जस्टिस जय सेनगुप्ता ने केस दायर करने की इजाजत दे दी है। केंद्रीय एजेंसी ने अपनी याचिका में कहा है कि हाई कोर्ट के आदेश पर जांच के सिलसिले में अपराधियों की गिरफ्तारी के दौरान जानबूझकर हमले किए गए पुलिस ने इस मामले में सहयोग के बजाय उल्टे अधिकारियों के खिलाफ बिना आधार प्राथमिक की दर्ज कर नोटिस भेजने शुरू किया है।
पूर्व मेदिनीपुर जिला पुलिस की ओर से चुनाव आयोग को पहले ही एक रिपोर्ट सौंपी जा चुकी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि एनआईए पर भूपतिनगर में हमला हुआ था। इस मामले का जिक्र अनुमंडल शासक की रिपोर्ट में भी किया गया है। यहां तक कि रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि एनआईए के अधिकारी पुलिस को सूचना देने के बाद उस दिन छापेमारी पर गए थे।
एनआईए पर हमले की घटना की जांच इंस्पेक्टर रैंक के श्यामल चक्रवर्ती पहले ही शुरू कर चुके हैं। उन्होंने सोमवार को जांच का कार्यभार संभाला। सबसे पहले भूपतिनगर थाने के ओसी गोपाल पाठक एनआईए पर हमले की जांच कर रहे थे। जांच अधिकारी ने शिकायतकर्ता एनआईए अधिकारी और घायल एनआईए अधिकारी को नोटिस जारी किया। पुलिस उनके बयान दर्ज करना चाहती है। इस मामले में घायल एनआईए अधिकारी की मेडिकल रिपोर्ट लाने को कहा गया है।
इन सबके बीच एनआईए ने कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। यह भी सवाल उठने लगे हैं कि इस घटना में अब तक किसी की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।