एनआईए ने अल-कायदा साजिश मामले में 5 के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया
नई दिल्ली, 10 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को अहमदाबाद (गुजरात) की विशेष अदालत में पांच व्यक्तियों के खिलाफ एक व्यापक आरोप पत्र दायर किया है। इनमें मो. सोजिब मियां, मुन्ना खान, जहांगीर उर्फ अजहरुल इस्लाम, अब्दुल लतीफ और फरीद का नाम है, जो विदेशी नागरिक हैं। इन्होंने अवैध रूप से भारत में घुसपैठ की और गुप्त रूप से अपने आतंकवादी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए जाली दस्तावेज़ हासिल किए। राजनयिक प्रयासों के माध्यम से इनकी पहचान के लिए एनआईए द्वारा औपचारिक ताैर पर अनुरोध किया जा चुका है।
ये सक्रिय रूप से भारत में कमजोर मुस्लिम युवाओं को अल-कायदा की चरमपंथी विचारधारा में प्रेरित करने, कट्टरपंथी बनाने और प्रेरित करने और धन इकट्ठा करने और उन्हें सीमा के दोनों ओर स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अल कायदा के आकाओं और एजेंटों को हस्तांतरित करने में सक्रिय रूप से लगे हुए थे। दो फरार आरोपित शरीफुल इस्लाम और साहिबा प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अल-कायदा के सदस्य हैं। ये सीमा पार से गिरफ्तार व्यक्तियों के प्रमुख संचालक हैं। ये भारत में कमजोर मुस्लिम युवाओं को कट्टर बनाने और प्रेरित करने में सहायक हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।