आईएसआईएस के चार आतंकियों के खिलाफ एनआईए ने आरोप पत्र दायर किया

आईएसआईएस के चार आतंकियों के खिलाफ एनआईए ने आरोप पत्र दायर किया
WhatsApp Channel Join Now
आईएसआईएस के चार आतंकियों के खिलाफ एनआईए ने आरोप पत्र दायर किया


नई दिल्ली, 22 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने वैश्विक आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) के जबलपुर मॉड्यूल के सदस्यों द्वारा रची गई हिंसक साजिश से संबंधित एक मामले में गिरफ्तार चार लोगों के खिलाफ मंगलवार को आरोप पत्र दाखिल किया है।

एनआईए ने भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के बाद मई में तीन आरोपितों - सैयद मामूर अली, मोहम्मद आदिल खान और मोहम्मद शाहिद को गिरफ्तार किया था। चौथे आरोपित कासिफ खान को एनआईए ने अगस्त में गिरफ्तार किया था। इन चारों का नाम मंगलवार को मध्य प्रदेश की एक विशेष अदालत में दायर आरोप पत्र में शामिल किया गया है।

एनआईए के मुताबिक यह साजिश आईएसआईएस द्वारा जमीनी स्तर पर 'दावा' कार्यक्रमों और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से भोले-भाले मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के प्रयासों से संबंधित है।

एनआईए की अब तक की जांच से पता चला है कि आरोपित प्रतिबंधित आतंकी संगठन की विचारधारा से प्रेरित थे और प्रमुख नेताओं सहित लोकतांत्रिक संस्थानों और व्यक्तियों को निशाना बनाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे थे।

यह मॉड्यूल स्थानीय धार्मिक स्थानों और घरों में बैठकें आयोजित कर रहा था और आईएसआईएस नेतृत्व के इशारे पर हिंसक हमले करके देश में आतंक फैलाने की योजना बना रहा था। इसके लिए धन इकट्ठा करने, आईएसआईएस प्रचार सामग्री का प्रसार करने, युवाओं को प्रेरित करने और भर्ती करने तथा घातक हथियार खरीदने में भी लगे हुए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story