विहिप नेता के हत्यारों पर एनआईए ने किया दस लाख का इनाम घोषित

विहिप नेता के हत्यारों पर एनआईए ने किया दस लाख का इनाम घोषित
WhatsApp Channel Join Now
विहिप नेता के हत्यारों पर एनआईए ने किया दस लाख का इनाम घोषित


विहिप नेता के हत्यारों पर एनआईए ने किया दस लाख का इनाम घोषित


नई दिल्ली, 25 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पंजाब में विश्व हिन्दू परिषद् के नेता विकास प्रभाकर के हत्यारों पर दस लाख का इनाम घोषित किया है। मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति में एनआईए ने हरजीत सिंह उर्फ लाडी और कुलवीर सिंह उर्फ सिद्धू की सूचना देने पर 10 लाख का इनाम देने की घोषणा करने के साथ ही दोनों के पोस्टर भी जारी किए हैं।

एनआईए को इन दोनों हत्यारों की तलाश विहिप के नेता विकास प्रभाकर की हत्या से जुड़े मामले में है। इन दोनों ने पंजाब का माहौल खराब करने के उद्देश्य से नंगल में विकास प्रभाकर की हत्या इसी साल 13 अप्रैल को बैसाखी के दिन कर दी थी। इस मामले की जांच 9 मई को एनआईए को सौंपी गई। एनआईए ने जांच के बाद नवांशहर निवासी हरजीत सिंह उर्फ लाडी पुत्र कुलदीप सिंह और हरियाणा के यमुना नगर निवासी कुलवीर सिंह उर्फ सिद्धू पुत्र सुखविंदर सिंह के खिलाफ हत्या व अन्य गंभीर धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया था।

एनआईए ने इन दोनों की फोटो जारी कर सूचना देने पर दस लाख का इनाम घोषित करते हुए जानकारी देने के लिए निम्नलिखित नंबर भी जारी किए हैं। दिल्ली के लिए ( 011-24368800 और व्हाट्स अप या टेलीग्राम के लिए 8585931100) पंजाब के लिए (0172-2682900, 2682901 और व्हाट्स अप या टेलीग्राम के लिए 7743002947)

हिन्दुस्थान समाचार/ जितेन्द्र/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story