एनआईए ने जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकवादी की पुलवामा में सात संपत्तियों को कुर्क किया

WhatsApp Channel Join Now

श्रीनगर, 16 मई (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकवादी सरताज अहमद मंटू की पुलवामा में सात संपत्तियों को कुर्क किया है। सरताज अभी जेल में बंद है।

कश्मीर के पुलवामा जिले के किसरीगाम में आतंकी सरताज की 19 मरला और 84 वर्ग फुट जमीन को कुर्क किया गया है। आतंकवादी सरताज को 31 जनवरी, 2020 को गिरफ्तार किया गया था और उसके कब्जे से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए गए थे। उसके खिलाफ 27 जुलाई, 2020 को आरोप पत्र दाखिल किया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story