अटारी ड्रग मामले में छठे आरोपित को एनआईए ने किया गिरफ्तार
नई दिल्ली, 09 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अटारी ड्रग मामले में मंगलवार को छठे आरोपित हरविंदर सिंह उर्फ सोशी पन्नू को गिरफ्तार किया है। पंजाब के तरणतारण स्थित नौशहरा पन्नुआन का रहने वाला हरविंदर सिंह ड्रग की तस्करी के धंधे में शामिल था। हवाला के जरिए पैसे का लेन देन करता था।
एनआईए ने एक साल पहले अप्रैल 2022 में 700 करोड़ रुपये के 102 किलोग्राम हेरोइन की खेप बरामद की थी। यह खेप अफगानिस्तान से भारत में अटारी (अमृ़तसर) के रास्ते लाई जा रही थी। इस पेशे में शामिल पांच आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
एनआईए के मुताबिक यह खेप दुबई स्थित शाहिद अहमद उर्फ काजी अब्दूल वदूद के निर्देश पर अफगानिस्तान के रहनेवाले नजीर अहमद को भारत में आपूर्ति के लिए भेजा गया था। इस मामले में दो आरोपितों राजी हैदर जैदी और विपिन मित्तल को गिरफ्तार किया जा चुका है। शाहिद अहमद, नजीर अहमद काे भगोड़ा घोषित किया जा चुका है।
एक अन्य आरोपित अमृतपाल सिंह से 1.34 करोड़ रुपये बरामद किया गया था। टीम ने इसे उस समय गिरफ्तार किया जब यह देश से भागने की कोशिश कर रहा था। इन चारों आरोपितों शाहिद अहमद, नजीर अहमद, राजी हैदर जैदी, विपिन मित्तल के खिलाफ 16 दिसंबर 2022 को चार्जशीट दायर की जा चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिरंचि/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।