मानव तस्करी और साइबर धोखाधड़ी के मामले में एनआईए ने चार आराेपिताें काे दिल्ली से किया गिरफ्तार
नई दिल्ली, 16 जुलाई (हि.स.)। लाओस और अन्य दक्षिण पूर्व एशियाई देशों से संबंधित मानव तस्करी और साइबर धोखाधड़ी के मामले में बड़े पैमाने पर कार्रवाई जारी रखते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली से चार प्रमुख आरोपिताें को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने मंगलवार काे यह जानकारी दी।
एनआईए के मुताबिक आरोपिताें की पहचान दिल्ली के मंजूर आलम उर्फ गुड्डू, साहिल, बहादुरगढ़ (हरियाणा) के आशीष उर्फ अखिल और सीवान (बिहार) के पवन यादव उर्फ अफरोज उर्फ अफजल के रूप में हुई है। वे संगठित तस्करी सिंडिकेट का हिस्सा थे जो भारतीय युवाओं को लुभाने और तस्करी करने में शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह / रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।