प्रतिबंधित पीएलएफआई के दो संदिग्ध जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार

प्रतिबंधित पीएलएफआई के दो संदिग्ध जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
प्रतिबंधित पीएलएफआई के दो संदिग्ध जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार


नई दिल्ली, 15 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जबरन वसूली के मामले में चार राज्यों में छापेमारी कर शुक्रवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से सेना की वर्दी, हथियार, नकदी और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। दोनों झारखंड के प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) से जुड़े हैं।

मामले में एनआईए ने आज झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश और नई दिल्ली के 23 ठिकानों पर छापेमारी की। पकड़े गए दो आरोपितों की पहचान रमन कुमार ऊर्फ सोनू पंडित और निवेश कुमार के रूप में हुई है। इनके पास से तीन लाख नकद, दो पिस्तौल, सेना की वर्दी, डिजिटल डिवाइस और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। एनआईए ने 11 अक्टूबर को इस संबंध में मामला दर्ज किया था। प्रतिबंधित संगठन पर झारखंड, बिहार, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में कोयला कारोबारियों, ट्रांसपोर्टरों और रेलवे कांट्रेक्टरों से वसूली का आरोप है।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story