भाजपा युवा माेर्चा कार्यकर्ता की हत्या के आरोपित को एनआईए ने बंगलूरू से किया गिरफ्तार
नई दिल्ली, 10 मई (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के आरोपित मुस्तफा प्राचीर को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी एनआईए ने आज (शुक्रवार) साझा की।
एनआईए के मुताबिक भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य प्रवीण नेट्टारू की बेल्लारे में 26 जुलाई 2022 में उनकी दुकान के सामने तीन लोगों ने हत्या कर दी थी।
कर्नाटक सरकार की सिफारिश के बाद तीन अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एनआईए को इस मामले की जांच सौंपने का आदेश दिया था।
तभी से एनआईए मुख्य आरोपित की तलाश कर रही थी। अब एनआईए को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जांच एजेंसी ने मुस्तफा पैचर को बंगलूरू में गिरफ्तार किया है।
हत्या के इस मामले में 27 जुलाई को दक्षिण कन्नड़ जिले के बेल्लारे पुलिस थाने में पहला मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद चार अगस्त को एनआईए ने फिर से मामला दर्ज किया था।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/अनूप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।