एनआईए ने प्रतिबंधित पीएफआई से जुड़े अब्दुल सलीम को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली, 2 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने तेलंगाना के निजामाबाद में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े अब्दुल सलीम को गिरफ्तार किया है। सलीम पीएफआई का तेलंगाना उत्तर का सचिव है।
सलीम पर देशविरोधी गतिविधियों में संलिप्तता का आरोप है। उस पर यह भी आरोप है कि वह आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए युवाओं की भर्ती कर रहा था। वह हिंसा के एक मामले में फरार चल रहा था। उस पर दो लाख रुपये का इनाम था। उसके खिलाफ चार्जशीट भी दायर की जा चुकी है।
वह इस मामले में पकड़ा जाने वाला 15वां आरोपित है। उसके खिलाफ जून, 2023 में निजामाबाद जिले में वीआई टाउन पुलिस ने मामला दर्ज किया था, लेकिन एनआईए ने इस मामले को अपने पास ले लिया। एनआईए ने पिछले साल दिसंबर में 11 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।