उप्र के देवबंद में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, दो संदिग्ध विदेशी हिरासत में

WhatsApp Channel Join Now

सहारनपुर, 12 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए दो संदिग्ध विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई देवबंद के मोहल्ला बढ़जियाउलहक में की गई, जहां दोनों संदिग्ध विदेशी नागरिक लंबे समय से रह रहे थे।

सूत्रों के अनुसार पकड़े गए दोनों म्यांमार के नागरिक हैं। बिना पासपोर्ट और वीजा के भारत में रह रहे थे। यह मामला देश की सुरक्षा के लिहाज से गंभीर है क्योंकि बिना वैध दस्तावेज के विदेशी नागरिकों की मौजूदगी राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पहुंचा सकती है। एनआईए और स्थानीय पुलिस की टीमों ने इस कार्रवाई को गोपनीय तरीके से अंजाम दिया और दोनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर अज्ञात स्थान पर पूछताछ शुरू कर दी है। देवबंद जो पहले भी संदिग्ध गतिविधियों के लिए सुर्खियों में रहा है, एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर है। बांग्लादेशी और अन्य विदेशी नागरिकों की मौजूदगी की खबरों के बीच यह छापेमारी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

सूत्रों ने कहा कि एनआईए और पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ये नागरिक भारत में कब और कैसे आए, क्या उनके किसी आतंकी संगठन से संबंध हैं। छापेमारी और पूछताछ के बाद ही इस मामले में और जानकारी सामने आ सकेगी। इस अभियान को सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।-----------

हिन्दुस्थान समाचार / MOHAN TYAGI

Share this story