आतंकवाद मामले में एक और आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 21 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकवादियों को ड्रोन के माध्यम से हथियारों की डिलीवरी से जुड़े पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद मामले में एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू क्षेत्र के कठुआ जिले का निवासी जाकिर हुसैन (22) इस मामले में गिरफ्तार होने वाला आठवां आरोपित है।

इस मामले को एजेंसी ने पिछले साल 30 जुलाई को अपने हाथ में लिया था।

स्थानीय पुलिस ने पिछले साल 29 मई को कठुआ के ढली इलाके के पास एक ड्रोन को रोकने और स्टीकी बमों के साथ अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (यूबीजीएल) के कई राउंड की जब्ती के बाद मामला दर्ज किया था।

प्रवक्ता ने कहा कि हुसैन को एनआईए की एक टीम ने सोमवार को जम्मू से गिरफ्तार किया था। प्रवक्ता ने बताया कि वह अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से कश्मीर में सक्रिय आतंकवादियों तक गिराए गए हथियारों को इकट्ठा करने, प्राप्त करने और उन्हें पहुंचाने में शामिल था।

प्रवक्ता ने कहा कि पहले गिरफ्तार किए गए सात आरोपितों में से एक की पिछले साल अगस्त में न्यायिक हिरासत में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी जबकि पाकिस्तान स्थित दो आतंकवादी फरार हैं।

गिरफ्तार किए गए सात आरोपितों और दो भगोड़ों पर एनआईए ने पहले 12 जनवरी को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, शस्त्र अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के तहत आरोप पत्र दायर किया था। प्रवक्ता ने कहा कि आरोपित सज्जाद गुल नाम के अपने पाकिस्तानी हैंडलर के निर्देश पर काम कर रहे था।

प्रवक्ता ने कहा कि एनआईए कश्मीर और पूरे भारत में आतंक और हिंसा की घटनाओं को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी समूहों की बड़ी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए मामले में अपनी जांच जारी रखे हुए है।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान

Share this story