देवबंद में एनआईए और एटीएस की छापेमारी, संदिग्ध व्यक्ति को लिया हिरासत में

WhatsApp Channel Join Now
देवबंद में एनआईए और एटीएस की छापेमारी, संदिग्ध व्यक्ति को लिया हिरासत में


सहारनपुर, 05 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) और आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की सयुंक्त टीम ने शनिवार सुबह देवबंद में छापा मारकर एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है। टीम ने उसके पास एक लैपटॉप जब्त किया है। टीम उसे अपने साथ दिल्ली ले गई है।

एनआईए के सूत्रों की माने तो आतंकी साजिश और टेरर फंडिंग के शक में शनिवार सुबह एनआईए और एटीएस की सयुंक्त टीम ने देवबंद के मोहल्ला खानकाह स्थित बड़ा दरवाजा के पास से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। वह मूलरूप से बिहार का रहने वाला है। वर्ष 2008 में नगर के एक मदरसे में तालीम हासिल करने के बाद वह वर्तमान में एक कुतुबखाना (पुस्तकों की दुकान) में कार्य कर रहा था।

एटीएस युवक एवं उसकी पत्नी को भी अपने साथ लेकर देवबंद के एटीएस सेंटर पहुंची थी। काफी देर चली पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया और संदिग्ध व्यक्ति को अपने साथ दिल्ली ले गई। युवक के पास से एक लेपटॉप भी मिला है, जिसे एनआईए ने कब्जे में ले लिया है।

वहीं सूत्रों के अनुसार एटीएस ने मेरठ के सरूरपुर में भी छापा मारकर एक युवक को पकड़ा है। टीम उसे अपने साथ ले गई है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / MOHAN TYAGI

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story