एनआईए ने 102 किलो हेरोइन तस्करी मामले में भगोड़े मुख्य आरोपित को किया गिरफ्तार

एनआईए ने 102 किलो हेरोइन तस्करी मामले में भगोड़े मुख्य आरोपित को किया गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
एनआईए ने 102 किलो हेरोइन तस्करी मामले में भगोड़े मुख्य आरोपित को किया गिरफ्तार


नई दिल्ली, 16 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पिछले साल अप्रैल में अफगानिस्तान से होते हुए भारत-पाक सीमा पर तस्करी के लिए लाई गई करीब 700 करोड़ रुपये मूल्य की 102 किलो हेरोइन पकड़े जाने के मामले में भगोड़े मुख्य आरोपित अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

एनआईए के मुताबिक आरोपित पंजाब के तरनतारन का रहने वाला है और एजेंसी ने उसे शुक्रवार को हिरासत में लिया था। जांच में पता चला है कि वह कैश को हैंडल करता था और बैंकिंग तथा हवाला चैनल के माध्यम से इससे ड्रग मंगाता था।

उल्लेखनीय है कि अटारी बॉर्डर से करीब 102 किलो हेरोइन दो किस्तों में 24 और 26 अप्रैल को बरामद की गई थी। जांच एजेंसी ने अमृतपाल को अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दुबई भागते समय गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया था। मामले में पहले ही दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story