झारखंड के मनोहरपुर में टेरर फंडिंग पर एनआईए का छापा
पश्चिमी सिंहभूम , 27 जून (हि.स.)। झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए ) ने आज टेरर फंडिंग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छापा मारा है। एनआईए के रांची ब्रांच के अधिकारियों ने सुबह मनोहरपुर स्थित जोगी भट्ठा में दबिश दी।
अफसरों के मुताबिक, एक करोड़ रुपये के इनामी मिसिर बेसरा और माओवादियों के फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह एनआईए की टीम ने जेल में बंद अमन साहू के तीन ठिकानों पर भी छापा मारा था।
हिन्दुस्थान समाचार/वंदना/मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।