एनएचआरसी ने संदेशखाली में टीवी पत्रकार की हिरासत मामले का लिया संज्ञान
नई दिल्ली, 20 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने रिपब्लिक बांग्ला टीवी के पत्रकार संतू पान को 19 फरवरी को पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के खिलाफ अपराध को कवर करते समय हिरासत में लिए जाने का संज्ञान लिया है।
आयोग का कहना है कि पत्रकार की पत्नी होने के नाते शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसकी उन तक पहुंच नहीं है और वे उनकी कुशलता को लेकर चिंतित है। पत्नी का कहना है कि यह पश्चिम बंगाल में जबरदस्ती और धमकी के माध्यम से मीडिया का गला घोंटने का एक प्रयास है।
आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीआईजी) को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही आयोग ने अपने डीआईजी (जांच) को तथ्यों का पता लगाने और एक सप्ताह के भीतर आयोग को अपने निष्कर्ष सौंपने को भी कहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।