गांधीनगर में दूषित जल से टाइफाइड की घटना पर मानवाधिकार आयोग ने जारी किया नोटिस

WhatsApp Channel Join Now
गांधीनगर में दूषित जल से टाइफाइड की घटना पर मानवाधिकार आयोग ने जारी किया नोटिस


नई दिल्ली, 08 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने गांधीनगर शहर में दूषित पेयजल के सेवन से टाइफाइड होने की खबरों का स्वतः संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

मानवाधिकार आयोग की गुरुवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि शहर में हाल ही में बिछाई गई जल पाइपलाइन में कई रिसाव के कारण सीवेज पेयजल में मिल रहा है, जिससे टाइफाइड के मामलों में तेजी आई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने शहर के एक विशेष क्षेत्र में 70 सक्रिय मामलों की पुष्टि की है। इनमें अधिकतर बच्चे शामिल हैं।

आयोग ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि वह टाइफाइड के मरीजों की वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए उठाए गए कदमों की दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रद्धा द्विवेदी

Share this story