मानवाधिकार आयोग ने डीडीए कॉलोनी गेट गिरने से बच्चे की मौत मामले में जारी किया नोटिस

WhatsApp Channel Join Now
मानवाधिकार आयोग ने डीडीए कॉलोनी गेट गिरने से बच्चे की मौत मामले में जारी किया नोटिस


नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सिरसपुर में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की एक कॉलोनी में एक क्षतिग्रस्त प्रवेश द्वार गिरने से पांच वर्षीय बच्चे की मौत के मामले में दिल्ली के मुख्य सचिव, डीडीए उपाध्यक्ष और पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी किया है।

मानवाधिकार आयोग ने शिकायतों पर कार्रवाई नहीं करने के लिए जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई और पीड़ित परिवार को राहत की जानकारी मांगी है। साथ ही ऐसी दर्दनाक घटना दोबारा न हो इसके लिए किए गए उपायों की भी जानकारी मांगी है।

आयोग ने दिल्ली पुलिस आयुक्त से मामले में दर्ज एफआईआर की स्थिति की जानकारी मांगी है। साथ ही पुलिस की उस कहानी के बीच विरोधाभास को स्पष्ट करने को भी कहा गया है जिसमें कहा गया है कि घटना का कोई चश्मदीद गवाह नहीं था, जबकि मृत बच्चे के चाचा ने कथित तौर पर कहा है कि घटना के समय मौके पर कई लोग मौजूद थे जिन्होंने बच्चे को बचाने की भी कोशिश की थी, लेकिन गेट बहुत भारी होने के कारण उसे उठा नहीं सके।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story