पंजाब में मान सरकार की मिलीभगत से जारी है अवैध खनन : सिद्धू

पंजाब में मान सरकार की मिलीभगत से जारी है अवैध खनन : सिद्धू
WhatsApp Channel Join Now
पंजाब में मान सरकार की मिलीभगत से जारी है अवैध खनन : सिद्धू


नई दिल्ली, 15 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब में आम आदमी सरकार की मिलीभगत से अवैध खनन जारी है। आम आदमी पार्टी (आआपा) ने अवैध खनन से बीते दो वर्षों में चालीस हजार करोड़ रुपये की कमाई की है।

सिद्धू ने सोमवार को दिल्ली में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के सामने पंजाब के रोपड़ सहित अन्य जिलों में जारी अवैध खनन का मुद्दा उठाया और ट्रिब्यूनल के समक्ष अवैध खनन के साक्ष्य प्रस्तुत किए। एनजीटी में मुद्दा उठाने के बाद सिद्धू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज उन्होंने ट्रिब्यूनल के सामने पर्यावरण और राज्य की अर्थव्यवस्था से जुड़े कुछ मुद्दों को उठाया है। ट्रिब्यूनल इन मुद्दों पर कार्रवाई करते हुए पंजाब सरकार को पार्टी बनाकर राज्य के खनन विभाग को तलब किया है।

सिद्धू ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार राज्य में अवैध खनन कर पर्यावरण के साथ राज्य की अर्थव्यवस्था को बहुत नुकसान पहुंचा रही है। राज्य में आआपा नेता अवैध खनन कर अपनी जेब भर रहे हैं।सिद्धू ने कहा कि आआपा के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने चुनाव से पहले राज्य की जनता से बड़े-बड़े वादे किए, जिसे वह पूरी तरह से भूल गए हैं। केजरीवाल ने कहा था कि वह हर साल 20 हजार करोड़ रुपये, जो अवैध खनन से नेताओं की जेब में जाते हैं, उस पर रोक लगाकर राज्य की महिलाओं को हर महीने एक-एक हजार रुपये की आर्थिक मदद करेंगे। ऐसे में बीते दो वर्षों में 40 हजार करोड़ रुपये की अवैध खनन को रोककर उस पैसे को जनता के हित में खर्च करना था। लेकिन महिलाओं को एक हजार रुपए वाले मद में अब तक सिर्फ 300 करोड़ रुपये ही राज्य सरकार के खजाने में आए हैं। यानी 39 हजार 700 करोड़ रुपया आम आदमी पार्टी ने अपने जेब में रख लिया है।

उल्लेखनीय है कि एक ओर कांग्रेस आलाकमान लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के साथ सीटों की गणित बैठा रही है। कहा जा रहा है कि दिल्ली में कमोबेश फार्मूला निकल गया है लेकिन पंजाब में पेंच फंसा हुआ है। इसी बीच पंजाब के सबसे मुखर नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर सीधे सीधे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाकर एक बड़ी मुहिम शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/जितेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story