न्यू तिनसुकिया से भगत की कोठी के बीच चलेगी साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस

WhatsApp Channel Join Now
न्यू तिनसुकिया से भगत की कोठी के बीच चलेगी साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस


मुरादाबाद, 16 जुलाई (हि.स.)। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मण्डल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि न्यू तिनसुकिया-भगत की कोठी-न्यू तिनसुकिया के मध्य साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस ( 05919/05920) का संचालन किया जाएगा।

आदित्य गुप्ता ने बताया कि साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 05919 22 जुलाई से 12 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार को न्यू तिनसुकिया से रात्रि 12:45 बजे चलकर दिन गुरुवार को प्रातः 7:15 बजे भगत की कोठी स्टेशन पहुंचेगी। मार्ग में गाड़ी का वाया लखनऊ होते हुए दिन बुधवार को मण्डल के हरदोई स्टेशन पर 07:37-07:39 बजे , शाहजहांपुर 08:34-08:36 बजे, बरेली 09:31-09:34 बजे , मुरादाबाद 11:02-11:10 बजे, हापुड़ 12:27-12:29 बजे पर ठहराव रहेगा।

साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 05920 26 जुलाई से 16 अगस्त तक तक प्रत्येक शुक्रवार को भगत की कोठी से प्रातः 05:30 बजे चलकर दिन सोमवार को समय प्रातः 04 बजे न्यू तिनसुकिया स्टेशन पहुंचेगी। मार्ग में मण्डल के स्टेशनों पर दिन शनिवार को हापुड़ स्टेशन पर 01:55- 01:57 बजे, मुरादाबाद 03:32- 03:40 बजे, बरेली 05:00- 05:03 बजे, शाहजहांपुर 06:12 - 06:14 बजे, हरदोई 07:08- 07:10 बजे तक ठहराव रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / पवन कुमार श्रीवास्तव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story