महाराष्ट्र के नवनियुक्त राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राज्यपाल पद की शपथ ली

WhatsApp Channel Join Now
महाराष्ट्र के नवनियुक्त राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राज्यपाल पद की शपथ ली


मुंबई, 31 जुलाई (हि.स.)। महाराष्ट्र के नवनियुक्त राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने बुधवार को राजभवन के दरबार हाल में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में महाराष्ट्र के राज्यपाल पद की शपथ ली। बॉम्बे हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश देवेन्द्र कुमार उपाध्याय ने उन्हें शपथ दिलाई। इस अवसर पर उनकी पत्नी सुमति आर., मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, अजीत पवार, विधानसभा अध्यक्ष एडवोकेट राहुल नार्वेकर, महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सुजाता सौनिक सहित तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रारंभ में मुख्य सचिव सुजाता सौनिक ने राज्यपाल की नियुक्ति के संबंध में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आदेश पढ़कर सुनाया। शपथ समारोह के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, अजित पवार ने राज्यपाल को बधाई दी।

महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन इससे पहले झारखंड के राज्यपाल थे। राज्यपाल के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल के रूप में अतिरिक्त प्रभार भी संभाला है। सीपी राधाकृष्णन चार दशकों से तमिलनाडु की राजनीति में सक्रिय रहे हैं। उनका जन्म 04 मई 1957 को तिरुपुर, तमिलनाडु में हुआ था और उन्होंने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक किया था। वह पहली बार 1998 में कोयंबटूर से लोकसभा के लिए चुने गए। फिर 1999 में वह दोबारा वहां से लोकसभा के लिए चुने गए। एक सांसद के रूप में अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान, उन्होंने कपड़ा पर संसदीय स्थायी समिति की अध्यक्षता की। वह सार्वजनिक उद्यमों (पीएसयू) पर संसदीय समिति और वित्त पर संसदीय सलाहकार समिति के सदस्य भी थे। वह स्टॉक एक्सचेंज घोटाले की जांच करने वाली संसदीय विशेष समिति के भी सदस्य थे। वर्ष 2004 में राधाकृष्णन ने संसदीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया। वह ताइवान का दौरा करने वाले पहले भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भी थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव / आकाश कुमार राय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story