सफदरजंग अस्पताल में नए बैरिएट्रिक और मेटाबोलिक क्लिनिक की शुरुआत

WhatsApp Channel Join Now
सफदरजंग अस्पताल में नए बैरिएट्रिक और मेटाबोलिक क्लिनिक की शुरुआत


नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (हि.स.)। वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज (वीएमएमसी) और सफदरजंग अस्पताल प्रशासन ने सेवाओं में एक नई सुविधा जोड़ते हुए नए बैरिएट्रिक और मेटाबोलिक क्लिनिक की शुरुआत की। यह बैरिएट्रिक और मेटाबोलिक क्लिनिक मोटापे और मधुमेह, उच्च रक्तचाप, चयापचय संबंधी विकारों से जूझ रहे लोगों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। इस क्लिनिक में हर सोमवार को मरीज देखे जाएंगे।

इस नए क्लिनिक की शुरुआत के मौके पर सफदरजंग अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वंदना तलवार ने कहा कि यह नया क्लिनिक मोटापे और चयापचय संबंधी विकारों की बढ़ती चिंताओं को दूर करने के लिए हमारे अस्पताल की प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने भरोसा जताया कि यह सुविधा हमारे मरीजों के व्यापक देखभाल प्रदान करने की अस्पताल की क्षमता को बढ़ाएगी। इस मौके पर अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक, सर्जरी विभाग के वर्तमान प्रमुख डॉ. राज कुमार चेजारा, पूर्व एचओडी डॉ. शिवानी बी परुथी और अन्य वरिष्ठ संकाय सदस्य भी मौजूद रहे।

पूर्व एचओडी डॉ. परुथी ने कहा कि यह देखकर खुशी हो रही है कि विभाग अपनी सेवाओं का विकास और विस्तार जारी रख रहा है। यह नया क्लिनिक निःस्संदेह हमारी स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। उद्घाटन के दौरान हमसफ़र नामक एक पुस्तिका का भी विमोचन किया गया। यह व्यापक मार्गदर्शिका स्तन कैंसर के रोगियों की सहायता के लिए डिज़ाइन की गई है, जो उनकी उपचार यात्रा के दौरान बहुमूल्य जानकारी और सहायता प्रदान करती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story