भारत-चीन सीमा से सटे उत्तरकाशी के जादुंग गांव में रा.स्व.संघ ने लगायी शाखा

WhatsApp Channel Join Now
भारत-चीन सीमा से सटे उत्तरकाशी के जादुंग गांव में रा.स्व.संघ ने लगायी शाखा


उत्तरकाशी, 03 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(रा.स्व.संघ),उत्तरकाशी ने भारत-चीन सीमा से सटे जिले के प्रथम गांव जादुंग में मंगलवार को संघ की शाखा

लगायी। इसका उद्देश्य केंद्र सरकार की योजना के अनुरूप सीमा से सटे राज्य के गांवों को पुन: बसाने के तहत सामाजिक गतिविधियों में भागीदारी बढ़ाना है।इसमें संघ के 8 स्वयंसेवकों उपस्थित रहे।

स्वयंसेवकों ने जादुंग गांव में संघ की शाखा लगाकर प्रार्थना की। इसमें स्वयंसेवक अर्जुन गोसाई (प्रधानाचार्य), बद्री सिंह चौहान (नगर बौद्धिक प्रमुख), राजवीर सिंह राणा (आचार्य सरस्वती विद्या मंदिर लक्षेश्वर), बलवीर सिंह नेगी (छात्रावास प्रमुख), मनवीर सिंह, डॉ. जगदीश सिंह चौहान (जिला विद्यार्थी प्रमुख) और जिले के जिला प्रचार प्रमुख अनूप भंडारी उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से लगभग 132 किलोमीटर की दूर स्थित जादुंग गांव को वर्ष 1962 में भारत-चीन युद्ध के दौरान खाली कराया गया था। अब बीते वर्षों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन सीमा से सटे उत्तरकाशी जिले के जादुंग गांव को फिर से बसाने कवायद तेज की है। राज्य सरकार ने इसका जिम्मा जीएमवीएन (गढ़वाल मंडल विकास निगम) को दिया है। यहां पर प्रथम चरण में 6 होमस्टे बनाए जा रहे हैं। इस गांव में पर्यटन और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 10 करोड़ रुपये की लागत से मेला स्थल का निर्माण प्रस्तावित है। इस परियोजना से जाड़ समुदाय को अपने पारंपरिक रीति-रिवाज और सांस्कृतिक उत्सवों के लिए एक स्थायी मंच मिलेगा।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

Share this story