दलहन के क्षेत्र में और अधिक अनुसंधान की आवश्यकता : पद्मश्री अरविंद
दलहन, तिलहन और श्री अन्न विषय पर राष्ट्र स्तरीय वैज्ञानिकों ने रखे विचार
झांसी,20 नवंबर(हि. स.)। कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के द्वितीय दिवस दलहन एवं तिलहन फसलों पर दो सत्रों में मुख्य रूप से चर्चा हुई। पद्मश्री एवं पूर्व कुलपति प्रो.अरविंद कुमार ने इस सत्र की अध्यक्षता की। दलहन विषय पर कुल पाँच व्याख्यान दिए गए। प्रथम सत्र में अध्यक्षता कर रहे प्रो. अरविंद कुमार ने कहा कि दलहन के क्षेत्र में और अधिक अनुसंधान करने की आवश्यकता है। इससे पोषण सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
डाॅ. संजीव गुप्ता एडीजी (दलहन-तिलहन) आईसीएआर नई दिल्ली, डाॅ. शैलेश त्रिपाठी परियोजना समन्वयक (दलहन) कानपुर, डाॅ. सतीश नायक, एक्रिप (खरीफ दलहन), कानपुर डाॅ. शिवकुमार, आईसीएआरडीए एवं आईसीआरआईएसएटी ने दलहन फसलों के विषय पर अनुसंधान, सीडहब, पोषण सुरक्षा, राष्ट्रीय उत्पादकता तथा उत्पादन का अंतर मृदा स्वास्थ्य, फसलों में पुरानी किस्मों का बदलाव तथा उक्ठा एवं जड़ सड़न रोग, सिंचाई हेतु जल की अनुपलब्धता, किसानों को मुख्य रूप से लाभ पहुॅचाना, कृषि यंत्रीकरण एवं बीज उत्पादन पर मुख्य रूप से चर्चा की। डाॅ. एके राॅय, डाॅ. पीके कटियार, डाॅ. देवज्योति सेन गुप्ता, डाॅ. जितेन्द्र कुमार, डाॅ. शिवसेवक, डाॅ. एसके चतुर्वेदी पैनल चर्चा में उपस्थित रहे।
इस सत्र के संयोजक डाॅ. मीनाक्षी आर्य एवं रिर्पोटियर डाॅ. अंशुमान सिंह एवं डाॅ. एमके सिंह रहे। द्वितीय सत्र तिलहन फसलों पर केंद्रित रहा। इसकी अध्यक्षता डाॅ. जेएस संधु पूर्व डीडीजी (सीएस) आईसीएआर एवं कुलपति एनडीयूएटी - अयोध्या, एसकेएनएयू-जोबनेर ने की।
इस अवसर पर डाॅ. डीके यादव एडीजी (बीज) आईसीएआर, डाॅ. पीके राय निदेशक, आईसीएआर-डीआरएमआर, भरतपुर, डाॅ. केएच सिंह, आईसीएआर - आईएसएसआर इंदौर, डाॅ. आरके माथुर, निदेशक आईसीएआर-आईआईओआर हैदराबाद उपस्थित रहे।इस अवसर पर डाॅ. आरके सिंह, डाॅ. एके राय, डाॅ. नवीन सिंह, डाॅ. अरून कुमार, डाॅ. हरवीर सिंह, डाॅ. पीपी जाम्भुलकर, डाॅ. अमित कुमार सिंह, डाॅ. संजय गुप्ता, डाॅ. मृनाल कुलचन पैनल चर्चा में उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन सत्र संयोजक डाॅ. अर्तिका सिंह ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।