एनडीए में सीटों का बंटवारा हुआ तय, जदयू और भाजपा 101-101 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

WhatsApp Channel Join Now
एनडीए में सीटों का बंटवारा हुआ तय, जदयू और भाजपा 101-101 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव


नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कल से सीटों के बंटवारे को लेकर चल रहा सस्पेंस खत्म हो गया। रविवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में सीटों का बंटवारा हो गया है। जनता दल यूनाइटेड( जदयू )और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी को 29 सीटें मिली हैं, जबकि जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टियों को 6-6 सीटें दी गई हैं। दिल्ली में देर रात चली बैठकों में धर्मेंद्र प्रधान ने चिराग पासवान और अन्य सहयोगियों के बीच सहमति बनवाई।

बिहार के भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने एक्स पर जानकारी दी कि हम एनडीए के साथियों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में सीटों का वितरण पूर्ण किया। भाजपा और जेडी यू दिनों 101 -101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। लोजपा (रामविलास) 29 और हम और आरएलएम 6-6 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

एनडीए के सभी दलों के कार्यकर्ता और नेता इसका हर्षपूर्वक स्वागत करते हैं।

जानकारी के मुताबित इस संबंध में विस्तार से सोमवार को पटना में प्रेसवार्ता में जानकारी दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि सीट बंटवारे में सबसे अधिक 14 सीटें जदयू को छोड़नी पड़ी है। भाजपा की नौ और हम की एक सीट गई। अगर पिछले चुनाव के समय हुए सीटों के बंटवारे को देखें तो जदयू के हिस्से की 21 और भाजपा के हिस्से की 20 सीटें निकली।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Share this story