एनडीए सरकार में कायस्थो को जगह नही मिलना दुर्भाग्यपूर्ण:दीपक अभिषेक

एनडीए सरकार में कायस्थो को जगह नही मिलना दुर्भाग्यपूर्ण:दीपक अभिषेक
WhatsApp Channel Join Now
एनडीए सरकार में कायस्थो को जगह नही मिलना दुर्भाग्यपूर्ण:दीपक अभिषेक


पूर्वी चंपारण,12 जून(हि.स.)। भाजपा और एनडीए के कोर वोटर कायस्थ समाज को मोदी सरकार 3.0 में जगह नही मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है।

उक्त बाते ग्लोबल कायस्थ कॉन्फेंस के ग्लोबल उपाध्यक्ष सह बिहार प्रदेश अध्यक्ष दीपक अभिषेक ने हिन्दुस्थान समाचार को बताते कहा कि एनडीए सरकार में कायस्थ मुक्त मंत्रिमंडल का गठन किया गया है।जो कही से न्यायोचित नही है।

उन्होने कहा कि पहले यूपी और बिहार को मिलाकर महज एक सीट दिया गया,और चुनाव में जब वे निर्वाचित हुए तो उन्हे मंत्रीमंडल में जगह नही दी गई। उन्होंने कहा कि सर्वविदित है कि बिहार और यूपी में बड़ी आबादी वाले कायस्थ समाज बुद्धि के ज्ञाता हैं और इनका न केवल प्रशासनिक सेवा में दबदबा है,बल्कि राजनीतिक क्षेत्र में भी अपना प्रदर्शन उत्कृष्ट कर रहे हैं,बाबजूद इसके कायस्थ समाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है

उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में सवर्ण समाज से ब्रह्मण, भूमिहार, राजपूत के साथ अन्य जातियों को जगह दिया गया है। लेकिन कायस्थ को वंचित रखा गया है। यह पूरी तरह से कायस्थों के साथ अन्याय हुआ है।उन्होने कहा कि भाजपा व एनडीए नेताओ ने हमेशा सभी जातियो को समान रूप से भागीदारी देने की बात कही थी,लेकिन ऐसा किया नही गया। दीपक अभिषेक ने कहा कि इस तरह की सोच, ध्रुवीकरण की राजनीति को मजबूती प्रदान कर रहे हैं। कायस्थों की उपेक्षा से पूरा कायस्थ समाज दुखी है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story