लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत को लेकर भाजपा मुख्यालय में जीत का जश्न
नई दिल्ली, 04 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबसे अधिक सीटों पर बढ़त औऱ एनडीए के बहुमत के आंकड़े को पार करने का जश्न मनाया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में जीत का जश्न शुरू हो गया है। पार्टी महासचिव तरुण चुघ ने ढोल नगाड़े बजा कर अपनी खुशी जाहिर की। कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजे के साथ जीत का जश्न मनाया और जय श्रीराम के नारे लगाए।
मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नारे लगाए और तस्वीरों को लेकर जय श्री राम के नारे लगाए। कार्यकर्ता अपनी खुशी जाहिर करने के लिए ढोल नगाड़े की धुन पर थिरके। कई कार्यकर्ता अपने हाथों में मोदी की तस्वीरें लेकर पहुंचे और आरती उतारी। जीत के जश्न में पार्टी कार्यालय में मिठाइयां बांटी गईं। शाम साढ़े पांच बजे तक भाजपा 241 सीटों पर बढ़त बनाए थी जबकि एनडीए 292 पर बढ़त बनाए हुए थी।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।