राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में कैडेट का निधन, जांच के आदेश
पुणे, 10 अक्टूबर (हि.स.)। खडकवासला स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में शुक्रवार को सुबह प्रथम टर्म के कैडेट अंतरिक्ष कुमार सिंह का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए गए हैं। प्रवक्ता के अनुसार एनडीए में प्रशिक्षण ले रहे कैडेट अंतरिक्ष कुमार को उसके साथी कैडेटों ने उसी के केबिन में मृत अवस्था में पाया। उसे तुरंत खडकवासला के सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां सुबह 6:30 बजे मृत घोषित कर दिया गया। इस बारे में परिजनों और स्थानीय पुलिस को सूचित कर दिया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि एनडीए समुदाय इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीत निगम

