उप्र में 80 और देश में 400 से अधिक सीटों पर जनादेश प्राप्त करेगा एनडीए गठबंधन : अनुप्रिया पटेल
मीरजापुर, 05 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पिछड़ा वर्ग मोर्चा की ओर से आयोजित पिछड़ा सामाजिक सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि उप्र में 80 और देश में 400 से अधिक सीटों पर एनडीए गठबंधन जनादेश प्राप्त करेगा।
उन्होंने कहा कि इन 10 वर्षों में सैकड़ों ऐसे ऐतिहासिक कार्य हुए हैं जिनसे न केवल दो तिहाई लोगों का स्तर ऊठा है, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था ने सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं। पिछड़े, दलित, शोषित, वंचितों का मोदी सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सबसे ज्यादा मिला है। श्रीमती पटेल ने पिछड़ा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि यूपी में 80 की 80 सीटें और देश में 400 से अधिक सीटें एनडीए गठबंधन को जनता का जनादेश प्राप्त हो, इसके लिए पूरी ताकत से अभी से जुट जायें।
भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पिछड़ा वर्ग मोर्चा की ओर से पिछड़ा सामाजिक सम्मेलन बरौधा कचार स्थित भाजपा जिला कार्यालय के सभागार में मंगलवार को सम्पन्न हुआ।
केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ,सबका विकास के साथ पिछड़ी जाति के हितों के लिए संवेदनशील पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर पिछड़ी जातियों का दिल जीता है।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मोदी व योगी सरकार में पिछड़ी जाति के विधायक, सांसदों को मंत्री, कैबिनेट मंत्री बनाकर उनको उनका प्रतिनिधित्व दिया है। यूपीए सरकार ने पिछड़ी जाति के लोगों को केवल वोट बैंक समझ कर रखा था। मोदी सरकार ने 10 वर्षों में पिछड़े समाज के हित के लिए लगातार काम किया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामकुमार विश्वकर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों से ही देशभर के पिछड़े समाज को सम्मान मिला है। अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता देकर सरकार ने पिछड़े समाज के उन्नयन की दिशा में कदम उठाया है।
इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं पिछड़ा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्विनी पटेल ने कहा कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत ओबीसी की 18 जातियों को रोजगार के लिए केन्द्र सरकार द्वारा 13 हजार करोड़ की धनराशि प्रदान किए जाने से पिछड़ा वर्ग को आत्मनिर्भर बनने में सहयोग मिला है। पीएसयूएस, केंद्रीय विश्वविद्यालय, सैनिक स्कूल, जेएनवीएस के साथ कानूनी विश्वविद्यालयों में भी मोदी सरकार ने पिछड़ा वर्ग समाज को 27 प्रतिशत आरक्षण घोषित कर पिछड़ा वर्ग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त किया है।
विशिष्ट अतिथि पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री संजय पटेल ने कहा कि पिछड़ों का हित भाजपा सरकार में सुरक्षित है। संचालन पिछड़ा मोर्चा जिला महामंत्री द्वय सियाराम बिंद एवं संजय गुप्ता ने किया।
इस दौरान लोकसभा प्रभारी रविन्द्रनाथ पाठक, लोकसभा संयोजक दिनेश वर्मा, विधायक नगर पं. रत्नाकर मिश्र, चेयरमैन जिला सहकारी बैंक लि.जगदीश सिंह पटेल, जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, जिला मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश दूबे समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दीपक/राजेश