राजस्थान में बेटी को जलाकर मारने के मामले का एनसीडब्ल्यू ने लिया संज्ञान
नई दिल्ली, 01 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान के पाली जिले में एक पिता ने अपनी बेटी का गला काटने और फिर पेट्रोल डाल कर उसे जला देने की वीभत्स घटना सामने आई है। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक को पत्र लिख कर आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने एक्स पर कहा, '' राजस्थान के बाड़मेर में हुई भयावह घटना से बेहद परेशान हूं, जहां एक पिता ने कथित तौर पर अपनी बेटी को आग लगाकर मार डाला। राष्ट्रीय महिला आयोग ने इसका स्वत: संज्ञान लिया है।''
रेखा शर्मा ने कहा कि राज्य के डीजीपी ने अधिकारियों से आरोपितों को गिरफ्तार करने और आईपीसी की धारा 302 लागू करने के लिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
यह घटना मंगलवार की है। घटना पाली जिले के सिरयारी गांव की है। वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी और शव बरामद किया था। पुलिस ने आरोपित की पहचान 57 साल के शिवलाल मेघवाल के तौर पर की है। मृतक युवती की पहचान 32 साल की निरमा मेघवाल के तौर पर हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।