प्रज्वल रेवन्ना मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने कर्नाटक पुलिस से की रिपोर्ट तलब

प्रज्वल रेवन्ना मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने कर्नाटक पुलिस से की रिपोर्ट तलब
WhatsApp Channel Join Now
प्रज्वल रेवन्ना मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने कर्नाटक पुलिस से की रिपोर्ट तलब


नई दिल्ली, 30 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने लोकसभा सदस्य प्रज्वल रेवन्ना की संलिप्तता वाले यौन उत्पीड़न के आरोपों पर कर्नाटक पुलिस से तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी है।

मंगलवार को महिला आयोग ने मामले से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद कर्नाटक पुलिस महानिदेशक आलोक मोहन को एक पत्र लिखा है। वीडियो में रेवन्ना को कई महिलाओं के खिलाफ यौन शोषण के कृत्यों में कथित तौर पर शामिल दिखाया गया है।

आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा द्वारा लिखी गई चिट्ठी में इस मामले की निंदा करते हुए आरोपित की गिरफ्तारी के लिए तुरंत और निर्णायक कदम उठाने का आग्रह किया है। बताया जा रहा है कि रेवन्ना देश छोड़कर भाग गया है। आयोग ने महिलाओं की सुरक्षा और गरिमा सुनिश्चित करने व उनके खिलाफ अनादर तथा हिंसा को बढ़ावा देने वाली संस्कृति को रोकने के महत्व पर भी जोर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story