रणदीप सुरजेवाला की टिप्पणी पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने की चुनाव आयुक्त से शिकायत

रणदीप सुरजेवाला की टिप्पणी पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने की चुनाव आयुक्त से शिकायत
WhatsApp Channel Join Now
रणदीप सुरजेवाला की टिप्पणी पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने की चुनाव आयुक्त से शिकायत


नई दिल्ली, 4 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला द्वारा उत्तर प्रदेश के मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी पर की गई अभद्र टिप्पणी मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। गुरुवार को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने रणदीप सुरजेवाला द्वारा की गई कथित बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हुए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है।

आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि ये टिप्पणियां बेहद स्त्रीद्वेषपूर्ण और एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली हैं। आयोग ने औपचारिक रूप से मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर सुरजेवाला के खिलाफ तत्काल कार्रवाई का आग्रह किया है। इसके साथ 3 दिनों के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट देने का अनुरोध किया है।

उधर, हरियाणा की राज्य महिला आयोग ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला से जवाब मांगा है। आयोग ने उनसे कहा है कि वह 9 अप्रैल को पंचकुला स्थित दफ्तर आकर मामले में स्पष्टीकरण दें।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story