पंजाब के मंत्री बलकार सिंह के अनुचित यौन आचरण का राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान

पंजाब के मंत्री बलकार सिंह के अनुचित यौन आचरण का राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान
WhatsApp Channel Join Now
पंजाब के मंत्री बलकार सिंह के अनुचित यौन आचरण का राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान


नई दिल्ली, 28 मई (हि.स.)। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने पंजाब के मंत्री बलकार सिंह के खिलाफ अनुचित यौन आचरण में शामिल होने के आरोपों पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। आयोग ने मंगलवार को इस मामले की त्वरित और निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए पंजाब पुलिस से इस मामले में तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

एनसीडब्ल्यू ने मंगलवार को ट्वीट पोस्ट में लिखा कि राष्ट्रीय महिला आयोग पंजाब के विधायक बलकार सिंह पर अनुचित आचरण का आरोप लगाने वाली एक एक्स पोस्ट से काफी परेशान है। रिपोर्ट की गई हरकतें यदि प्रमाणित होती हैं तो आईपीसी की धारा 354 और 354बी के तहत यह गंभीर उल्लंघन है, जो सीधे तौर पर महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाता है। आयोग इस तरह के व्यवहार की कड़ी निंदा करता हैं और त्वरित और निष्पक्ष जांच के लिए पंजाब के पुलिस महानिदेशक से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग करता है। आयोग ने कहा है कि इस मामले में की गई कार्रवाई पर 3 दिनों में एक व्यापक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने मामले में त्वरित और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से तत्काल हस्तक्षेप का आह्वान किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story