महिला सशक्तीकरण के लिए मोदी सरकार ने किए विविध प्रयासः स्मृति ईरानी

महिला सशक्तीकरण के लिए मोदी सरकार ने किए विविध प्रयासः स्मृति ईरानी
WhatsApp Channel Join Now
महिला सशक्तीकरण के लिए मोदी सरकार ने किए विविध प्रयासः स्मृति ईरानी


नई दिल्ली, 31 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को कहा कि मोदी सरकार ने विविध प्रयासों के जरिए महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में विशेष काम किया है। साल 2014 से पहले कभी किसी सरकार ने महिलाओं के लिए इस दिशा में काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राजनीति में महिलाओं को विमर्श में लाकर उन्हें देश के विकास में भागीदार बनाने की दिशा में काम किया है। देश में उन्हें सम्मान एवं सुरक्षा देने के लिए 11 करोड़ इज्जतघर (शौचालय) का निर्माण करवाया।

स्मृति ईरानी बुधवार को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) के 32वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने जीडीपी में महिलाओं के योगदान पर जोर देते हुए मैकिंसे सर्वे का हवाला देते हुए कहा कि महिलाओं के समान योगदान से जीडीपी में 770 बिलियन डॉलर से अधिक की वृद्धि हो सकती है।

इस मौके पर एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण कार्यक्रमों और पहलों पर विस्तृत प्रकाश डाला। उत्सव की शुरुआत एक प्रदर्शनी और बिक्री के साथ हुई, जिसमें देशभर में महिला कारीगरों की कलात्मक कृतियों का प्रदर्शन किया गया, कला और हथकरघा उत्पादों की एक विविध शृंखला प्रस्तुत की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story