संदेशखाली में एनसीएसटी की टीम ने सुनी महिलाओं की शिकायतें, 23 पत्र मिले

संदेशखाली में एनसीएसटी की टीम ने सुनी महिलाओं की शिकायतें, 23 पत्र मिले
WhatsApp Channel Join Now
संदेशखाली में एनसीएसटी की टीम ने सुनी महिलाओं की शिकायतें, 23 पत्र मिले


कोलकाता, 22 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) की टीम ने गुरुवार सुबह उत्तर 24 परगना स्थित संदेशखाली में महिलाओं की शिकायतें सुनी। इस दौरान स्थानीय लोगों से जमीन पर जबरन कब्जा करने और उत्पीड़न की कुल 23 शिकायतें मिली हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने के मुताबिक, एनसीएसटी के कार्यकारी अध्यक्ष अनंत नायक ने बताया कि उन्हें एक नेता के खिलाफ शिकायत मिली है, जिसे राष्ट्रपति को सौंपी जाने वाली रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा। नायक ने कहा, ‘‘संदेशखाली के निवासियों ने एक नेता का नाम लिया है। हम उसे अपनी रिपोर्ट में शामिल करेंगे। हमें अबतक 23 से अधिक शिकायतें मिली हैं। हम इसका जमीनी रिपोर्ट से मिलान करेंगे और उसके बाद राष्ट्रपति को रिपोर्ट सौंपेंगे।’’

एनसीएसटी का यह दौरा राष्ट्रीय महिला आयोग और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्यों के दौरे के कुछ दिनों बाद हो रहा है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने क्षेत्र में जारी हिंसा तथा मानवाधिकार उल्लंघन के संबंध में बुधवार को राज्य सरकार और पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किया था। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story