राकांपा विधायक नवाब मलिक के सत्तादल में बैठने का भाजपा ने किया विरोध

राकांपा विधायक नवाब मलिक के सत्तादल में बैठने का भाजपा ने किया विरोध
WhatsApp Channel Join Now
राकांपा विधायक नवाब मलिक के सत्तादल में बैठने का भाजपा ने किया विरोध


- देवेंद्र फडणवीस ने अजीत पवार को लिखा पत्र, किया मलिक का विरोध

मुंबई, 07 दिसंबर (हि.स.)। नागपुर में चल रहे शीतकालीन अधिवेशन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) विधायक नवाब मलिक के सत्तापक्ष के साथ बैठने का जोरदार विरोध भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने किया है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार शाम उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को पत्र लिख कर कहा है कि सत्ता आती-जाती रहती है लेकिन जिस पर देशद्रोह का आरोप लगा हो, उसे हम अपने साथ नहीं ले सकते हैं। ऐसे में इस मुद्दे पर महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है।

नागपुर में आज से शुरू हुए विधानमंडल के शीतकालीन अधिवेशन में नवाब मलिक शामिल हुए थे। नवाब मलिक पर कुख्यात बदमाश दाऊद इब्राहिम के साथी की जमीन खरीदने का आरोप लगा था और ईडी ने इस मामले की जांच करते हुए मलिक को गिरफ्तार किया था। इस समय मलिक मेडिकल ग्राउंड पर जमानत पर हैं और नवाब मलिक सत्तापक्ष के साथ विधानसभा में बैठे थे। इस पर विधानपरिषद के नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने नाराजगी जताई थी। विधानपरिषद की सभापति नीलम गोरहे ने इस मुद्दे को शुक्रवार को उठाने का निर्देश दिया लेकिन विधानसभा और परिषद में इस मुद्दे पर जोरदार चर्चा हो रही थी।

इसे देखते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राकांपा नेता और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को पत्र लिख कर नवाब मलिक के प्रति विरोध जताया। फडणवीस ने पत्र में लिखा, ''पूर्व मंत्री और विधानसभा सदस्य नवाब मलिक आज विधानमंडल परिसर आये और कार्यवाही में भाग लिया। विधानसभा सदस्य के रूप में उन्हें भी यह अधिकार प्राप्त है। मैं शुरू में ही स्पष्ट कर दूं कि हमारी उनसे कोई व्यक्तिगत दुश्मनी या शिकायत नहीं है लेकिन जिस तरह से उनपर आरोप लगे हैं, उसे देखते हुए हमारी राय है कि उन्हें महागठबंधन में लेना उचित नहीं होगा।'

उन्होंने कहा कि सत्ता आती है और जाती है लेकिन सत्ता से ज्यादा महत्वपूर्ण देश है। फिलहाल वह सिर्फ मेडिकल आधार पर जमानत पर बाहर हैं। अगर उनपर लगे आरोप साबित नहीं हुए तो हमें उनका स्वागत करना चाहिए।' हालांकि, हमारी स्पष्ट राय है कि ऐसे आरोप लगने पर उन्हें महागठबंधन का हिस्सा बनाना ठीक नहीं है। बेशक, यह चुनना पूरी तरह से हमारा अधिकार है कि किसे हमारी पार्टी में शामिल किया जाए। हालांकि, हर घटक दल को यह सोचना होगा कि इससे महागठबंधन में कोई बाधा नहीं आएगी, इसलिए हम इसके खिलाफ हैं।

फडणवीस के पत्र के बाद राज्य में राजनीति गरमा गई है। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय बडेट्टीवार ने इस पत्र को भाजपा की रणनीति का हिस्सा बताया। वडेट्टीवार ने कहा कि वर्तमान सरकार ने सत्तापक्ष के विधायकों को भारी मात्रा में फंड दिया है जबकि विपक्षी विधायकों को फंड नहीं दिया है। नवाब मलिक के विधानसभा क्षेत्र में सत्तापक्ष के विधायकों जैसे ही फंड दिया गया है। इसलिए यह पत्र सिर्फ दिखावा है।

विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने कहा कि नवाब मलिक के बारे में भाजपा ने जोरदार आरोप लगाए थे लेकिन अब उसी मलिक के साथ मिलकर भाजपा सरकार चला रही है। आज मलिक भाजपा के साथ सत्तापक्ष के साथ बैठे थे। इसलिए भाजपा को इस संबंध में अपनी भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए।

भाजपा नेता प्रवीण दरेकर और मंत्री गिरीश महाजन ने देवेंद्र फडणवीस के पत्र का समर्थन किया है। दरेकर ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस की भूमिका पार्टी की अधिकृत भूमिका है। हमें नवाब मलिक का समर्थन नहीं चाहिए। गिरीश महाजन ने कहा कि हमें 210 से अधिक विधायकों का समर्थन है, हमें नवाब मलिक के समर्थन की जरुरत नहीं है।

उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि नवाब मलिक किसके साथ जाएं, यह निर्णय लेने के लिए सक्षम हैं। विधानसभा सभागृह में आसन व्यवस्था अध्यक्ष तय करते हैं, उन्होंने जो आसन व्यवस्था तय की है, उसी के अनुसार आज नवाब मलिक सभागृह में बैठे थे। आज सुबह सभागृह में आने से पहले नवाब मलिक ने मुझसे बात की थी। हालांकि अजीत पवार ने देवेंद्र फडणवीस के पत्र के बाद बेहद नाराजगी जताई है और आज के उर्वरित कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शरद पवार समूह के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि नवाब मलिक के पीछे मीडिया इतना ज्यादा क्यों लगा है, समझ से परे हैं। नवाब मलिक विधायक हैं और उन्हें जहां आसन व्यवस्था की गई है, वहां बैठे। नवाब मलिक को खुद निर्णय लेने दो वो निर्णय लेने में सक्षम हैं।

अजीत पवार समर्थक विधायक अमोल मिटकरी ने कहा कि नवाब मलिक पर सिर्फ आरोप लगाया गया है, आरोप साबित नहीं हुआ है। अजीत पवार ने नवाब मलिक सहित राकांपा के विधायकों के साथ सरकार में शामिल होने का निर्णय लिया है। अगर देवेंद्र फडणवीस को इस तरह की कोई बात करनी थी तो उन्हें अजीत पवार से पर्सनल करनी चाहिए थी। इस तरह मीडिया में बात करना ठीक नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story