महाराष्ट्र एनसीसी ने लगातार तीसरे वर्ष 'प्रधानमंत्री बैनर' जीतकर हैट्रिक बनाई

महाराष्ट्र एनसीसी ने लगातार तीसरे वर्ष 'प्रधानमंत्री बैनर' जीतकर हैट्रिक बनाई
WhatsApp Channel Join Now
महाराष्ट्र एनसीसी ने लगातार तीसरे वर्ष 'प्रधानमंत्री बैनर' जीतकर हैट्रिक बनाई

- पदक जीतने के अलावा समग्र चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर प्रथम स्थान हासिल किया

- महाराष्ट्र के एनसीसी निदेशालय ने अब तक 20 बार जीता है प्रधानमंत्री का बैनर

नई दिल्ली, 28 जनवरी (हि.स.)। राजधानी दिल्ली के कैंट में चल रहे गणतंत्र दिवस एनसीसी कैंप में महाराष्ट्र ने लगातार तीसरे वर्ष ‘प्रधानमंत्री बैनर’ जीतकर हैट्रिक बनाई। 122 कैडेटों वाले महाराष्ट्र निदेशालय दल ने ढेर सारी ट्रॉफियां और ख्याति, पदक जीतने के अलावा समग्र रूप से चैंपियंस ट्रॉफी और प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री का बैनर जीतकर प्रथम स्थान हासिल किया है।

एनसीसी निदेशालय महाराष्ट्र के अपर महानिदेशक मेजर जनरल योगेन्द्र सिंह खंडूरी ने कहा कि आरडीसी बैनर प्रतियोगिता को अब तक 20 बार और पिछले तीन वर्षों से लगातार जीतना एक शानदार उपलब्धि है। उन्होंने एनसीसी निदेशालय महाराष्ट्र की पूरी टीम को उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण के लिए बधाई देते हुए एनसीसी कैडेटों को उनके सभी प्रयासों में भरपूर समर्थन प्रदान करने के लिए महाराष्ट्र सरकार को भी धन्यवाद दिया।

महाराष्ट्र में एनसीसी के 07 समूह और 62 इकाइयां हैं, जो पूरे राज्य में फैले 549 कॉलेजों, 941 स्कूलों और 20 विश्वविद्यालयों को कवर करती हैं। महाराष्ट्र के एनसीसी निदेशालय को अपनी स्थापना के बाद से 20 बार प्रधानमंत्री का बैनर जीतने का अनूठा गौरव प्राप्त है। इसके अलावा 08 मौकों पर उपविजेता रहा है। पिछले शैक्षणिक वर्ष में भी महाराष्ट्र ने राज्य और राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर गतिविधियों के व्यापक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 'स्वच्छ भारत अभियान' और 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' कार्यक्रमों जैसे सामाजिक जागरुकता अभियानों में राज्य के ग्रामीण इलाकों में एनसीसी कैडेटों ने रचनात्मक भागीदारी की है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनीत/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story